सेंट लुइस में कंसर्ट रद्द होने का दुख : बोनो
वाशिंगटन, 17 सितम्बर (आईएएनएस)| बैंड ‘यू2’ के गायक एवं संगीतकार बोनो अमेरिका के सेंट लुइस में बैंड का कार्यक्रम रद्द होने से दुखी हैं। सेंट लुइस में हो रहे विरोध प्रदर्शनों की वजह से कार्यक्रम के दौरान पर्याप्त संख्या में पुलिस की तैनाती नहीं होने के कारण शो को रद्द करना पड़ा।
बोनो ने यू2 के इंस्टाग्राम पेज पर जारी बयान में शनिवार का शो रद्द होने पर टिप्पणि की।
लाइव नेशन के मुताबिक, सेंट लुइस पुलिस विभाग के पास कंसर्ट की निगरानी के लिए पर्याप्त संख्या में सुरक्षाबल नहीं है। हत्या मामले में पूर्व पुलिस अधिकारी जेसन स्टॉकले को बरी किए जाने के बाद सेंट लुइस में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं।
इसके बाद बैंड ने अपना शो रद्द कर दिया क्योंकि वह अपने प्रशंसकों की सुरक्षा को खतरे में नहीं डाल सकते थे।
यू2 ने कहा, हमें कंसर्ट रद्द करने पर दुख हो रहा है। हमें लगता है कि मौजूदा माहौल में ऐसा करना जरूरी बन पड़ा था।