सिंधु ने ओकुहारा से लिया विश्व चैम्पियनशिप की हार का बदला, कोरिया ओपन में किया चित
पीवी सिंधु ने जीता कोरिया ओपन का खिताब
नई दिल्ली। भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने जापान की ओकुहारा को बेहद रोमांचक मुकाबले में 22-20, 11-21, 21-18 से पराजित कर कोरिया ओपन का खिताब अपने नाम कर लिया। इस तरह से सिंधु ने जापानी खिलाड़ी ओकुहार से पिछली हार विश्व बैडमिंटन चैम्पियनशिप के हार का बदला ले लिया।
विश्व की पांचवें नम्बर की खिलाड़ी पीवी सिंधु को ओकुहार से एक बार फिर कड़ी टक्कर देखने को मिली लेकिन पीवी सिंधु ने इसे काबू कर लिया। दोनों खिलाडिय़ों के बीच एक घंटा 24 मिनट तक मुकाबला चला। पहले गेम में सिंधु ने 5-2 की बढ़त बनाई लेकिन ओकुहारा ने जल्द ही वापसी करते हुए स्कोर को 9-9 से बराबर कर लिया। ब्रेक तक ओकुहारा 11-9 से आगे हो गई थीं। इसके बाद सिंधु ने वापसी करते हुए कुछ शानदार शॉट्स लगाए।
ओकुहारा के पास पहले गेम में 20-18 की लीड थी लेकिन यहीं से सिंधु ने लगातार चार पॉइंट जीतकर पहला गेम 22-20 से अपने नाम कर लिया। दूसरे गेम में ओकुहारा ने तेज खेल दिखाया। ब्रेक टाइम तक वह 11-6 से आगे थीं। ओकुहारा ने अपनी बढ़त को कम नहीं होने दिया और यह गेम 21-11 से अपने नाम कर लिया। तीसरे और निर्णायक गेम में ओकुहारा ने शुरुआत दो अंकों की बढ़त बनाने के साथ की। लेकिन सिंधु ने जल्द ही वापसी करते हुए 11-6 की बढ़त बना ली। ओकुहारा ने हालांकि बढ़त को कम करने का काम किया लेकिन सिंधु अंत तक निर्णायक बढ़त कायम रखने में कामयाब रहीं। अंत में उन्होंने 21-18 से गेम जीता।