मैक्रों का कतर के खिलाफ प्रतिबंध हटाने का आग्रह
दोहा, 17 सितम्बर (आईएएनएस)| फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने सऊदी के नेतृत्व में कतर पर लगाए गए प्रतिबंध को हटाने का आग्रह किया है। यह प्रतिबंध पांच जून से लगाया गया था।
कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल थानी से मुलाकात के बाद राष्ट्रपति कार्यालय द्वारा जारी बयान में कहा गया कि मैक्रों ने कतर के लोगों, विशेष रूप से परिवारों और छात्रों को प्रभावित करने वाले प्रतिबंध को शीघ्र हटाने का आग्रह किया है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, बयान में कहा गया है कि मैक्रों ने क्षेत्रीय स्थिरता के लिए खतरा बनने और साथ ही आतंकवाद के खिलाफ सामूहिक लड़ाई के सामूहिक प्रयासों को क्षीण करने वाले तनावों पर चिंता व्यक्त की।
पेरिस में बैठक के दौरान दोनों नेताओं ने खाड़ी संकट से जुड़े नवीनतम घटनाक्रमों और कुवैत की मध्यस्थता के जरिए चर्चा और कूटनीतिक माध्यम से इस संकट को सुलझाने के प्रयासों पर चर्चा की।