अब शिक्षकों को देना होगा स्कूलों में अपना चरित्र प्रमाण पत्र
हल्द्वानी। गुरुग्राम स्थित रायन इंटरनेशनल स्कूल में छात्र प्रद्युम्न की हत्या के बाद देश भर के स्कूलों पर कड़ी नजर रखी जा रही है।
इसी के तहत स्थानीय प्रशासन ने हल्द्वानी ब्लाक के सरकारी और प्राइवेट स्कूलों के साथ अहम बैठक करते हुए बच्चों की सुरक्षा को लेकर चर्चा की। स्थानीय प्रशासन ने स्कूलों में सुरक्षा इंतजामों के बारे में भी जानकारी ली। बैठक के बाद फैसला लिया गया है कि स्कूल में तैनात सभी शिक्षकों और कर्मचारियों का चरित्र प्रमाण पत्र बनवाना होगा।
एडीएम व मुख्य नगर आयुक्त हरबीर सिंह के अनुसार क्षेत्र में माहौल में बदलाव देखा जा सकता है। उन्होंने कहा कि अच्छाइयों पर ध्यान देना बेहद जरूरी है। सटी मजिस्ट्रेट पंकज उपाध्याय ने स्कूलों में बच्चों की सुरक्षा के लिए कड़े कदम उठाना बेहद जरूरी है। बच्चा कैसे सुरक्षित रहे इसके लिए पुख्ता इंतजाम करना चाहिए।
पब्लिक स्कूल की ओर से पीएसए के पूर्व अध्यक्ष प्रवींद्र्र रौतेला ने कहा कि सीबीएसई की ओर से स्कूलों में समय-समय पर गाइड लाइन जारी की जाती हैं।