मलेशिया स्कूल में लगी आग मामले में 7 गिरफ्तार
कुआलालंपुर, 17 सितम्बर (आईएएनएस)| मलेशिया के एक धार्मिक स्कूल में लगी आग के संबंध में पुलिस ने सात किशोर संदिग्धों को गिरफ्तार किया है। स्कूल में आग लगने से 23 लोगों की मौत हो गई थी, जिसमें अधिकतर छात्र थे।
कुआलालंपुर पुलिस प्रमुख अमर सिं इशार सिंह ने संवाददाता सम्मेलन में बताया कि सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद पुलिस ने शनिवार को 11 से 18 साल की उम्र के सात संदिग्धों को गिरफ्तार किया।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने अमर सिंह इशार के हवाले से बताया, जांच में शरारत का मामला सामने आया है। पुलिस ने वीडियो में नजर आ रहे लोगों को पहचान लिया है और इस संबंध में सात किशोरों को गिरफ्तार किया गया है।
अमर सिंह ने बताया कि इन संदिग्धों का धार्मिक स्कूल के लोगों से झगड़ा था और इन्होंने बदला लेने के लिए आग लगा दी।
उन्होंने इस मामले में और जानकारी नहीं दी है।
उन्होंने बताया कि ये सातों संदिग्ध स्कूल में पढ़ाई नहीं कर रहे थे। छह संदिग्धों की जांच में पाया गया कि ये ड्रग्स लेते हैं जबकि दो का आपराधिक रिकॉर्ड भी है।