आईजेपीएल ने किया टीमों की महिला मालिकों का स्वागत
नई दिल्ली, 16 सितम्बर (आईएएनएस)| भारतीय जूनियर प्लेयर लीग टैलेंट हंट (आईजेपीएल टेलेंट हंट) ने शनिवार को अपनी टीमों की महिला मलिकों के नामों का खुलासा किया।
इस लीग में हैदराबाद हॉक्स टीम की मालिक तेलुगू स्टार लक्ष्मी मांचू है, वहीं बेंगलोर स्टार्स का मालिकाना हक कन्नड़ अभिनेत्री इंदिरिता रे और दिगनाथ के पास है।
इन महिला मालिकों का स्वागत करते हुए आईजेपीएल के प्रबंधन निदेशक दिनेश कपूर ने कहा, फिल्मकार और अभिनेता अरबाज खान और साथ ही अभिनेता राजीव खंडेलवाल के साथ-साथ तेलुगू स्टार लक्ष्मी और कन्नड़ अभिनेत्री इंदिरिता और दिगनाथ ने इस लीग के स्तर के बारे में काफी बातें कहीं।
अमेरिकी टेलीविजन शो ‘डेस्पेरेट हाउसवाइव्स’ और ‘लास वेगास’ में काम कर चुकी अभिनेत्री लक्ष्मी ने कहा, मैं इस लीग का हिस्सा बनकर काफी खुश हूं और आशा है कि मेरी टीम दुबई में आयोजित हो रही इस लीग की विजेता बने।
आईजेपीएल लीग में कुल 16 टीमें-गुजरात ग्रेट्स, कोलकाता स्ट्राइकर, बैंगलोर स्टार्स, असम रेंजर्स, पुणे पैंथर्स, दिल्ली डेशर्स, रांची बूस्टर्स, पंजाब टाइगर्स, देहरादून रॉकर्स, यूपी हीरोज, हैदराबाद हॉक्स, चेन्नई चैंपियन, राजस्थान रोअर्स, मुंबई मास्टर्स, एमपी वाॉरियर्स और हरियाणा हरिकेन्स एक-दूसरे से खिताब के लिए मुकाबला करेंगी।