अहमत कोमर्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में 5 भारतीय महिला मुक्केबाज
इस्तांबुल, 16 सितम्बर (आईएएनएस)| भारत की पांच महिला मुक्केबाजों निहारिका गोनेला, शशि चोपड़ा, अनुकुशिता बोरो, परवीन और सोनिया ने अहमत कोमर्ट इंटरनेशनल बॉक्सिंग चैम्पियनशिप के फाइनल में प्रवेश कर लिया है।
निहारिका ने यहां 75 किलोग्राम वर्ग में सेल्मा काराकोयुन को 3-2 से मात देकर जीत हासिल की।
निहारिका का सामना फाइनल में कजाखस्तान की शामोनोवा एनास्तासिया से होगा।
इसके अलावा शशि ने कजाखस्तान की संदुगाश अबिलखान को 57 किलोग्राम वर्ग में 4-1 से मात देकर फाइनल का रास्ता तय किया, जहां उनका सामना कजाखस्तान की मुक्केबाज व्लादिसलावा कुख्ता से होगा।
तुर्की की एलेयाना तुर्क को 60 किलोग्राम में मात देकर फाइनल में प्रवेश करने वाली अनुकुशिता का सामना अब तुर्की की ही मुक्केबाज काग्ला एलुक से होगा।
इसके अलावा, 48 किलोग्राम वर्ग में सोनिया ने ओल्गा शालिमोवा को मात दी और अब फाइनल में उनका सामना कजाखस्तान की जहाजीरा उराकोबेवा से होगा।
परवीन ने 54 किलोग्राम वर्ग में तुर्की की एयेतेन कुमेंटोर को मात दी और फाइनल में उनकी भिडं़त रूस की एनास्तासिया अर्टामोनोवा से होगी।