आरएफ यंग चैंप्स को दोस्ताना मैच के लिए स्पेनिश लीग का न्योता
नई दिल्ली, 16 सितम्बर (आईएएनएस)| आवासीय फुटबॉल अकादमी रिलायंस फाउंडेशन यंग चैंप्स को एआईएफएफ के ‘फोर स्टार एक्रेडिटेशन’ से सम्मानित किया गया है और उसे स्पेनिश लीग द्वारा स्पेन में दो सप्ताह तक चलने वाले युवाओं के दोस्ताना मैचों के लिए न्योता मिला है। आरएफ यंग चैंप्स इस आमंत्रण के तहत रियल मेड्रिड, एटलेटिको मेड्रिड, वालेंसिया, विलारियल, रायो वालेकैनो और लेगानेस जैसी स्पेनिश लीग अकादमी की टीमों के साथ प्रतिस्पर्धात्मक दोस्ताना मैच खेलेगी। इस दौरे के लिए टीम शनिवार रात को रवाना हो रही हैं।
आरएफ यंग चैंप्स में अकादमी की अंडर-12 और अंडर -14 आयु वर्ग के 30 प्रतिभाशाली खिलाड़ी शामिल होंगे, जिनके साथ मुख्य कोच मार्क वासन और उनके सहयोगी स्टाफ शामिल होंगे। इस टीम के पास वर्तमान में नवी मुंबई में आवासीय सुविधा में 48 प्रतिभाएं हैं।
इस 10 दिवसीय यात्रा में इन 30 खिलाड़ियों को स्पेनिश मैच लाइव देखने का अवसर भी उपलब्ध होगा, जिसमें बार्सिलोना और रियल मेड्रिड जैसे कुछ प्रतिष्ठित क्लब शामिल हैं।
स्पेनिश लीग की यात्रा दो वर्षो में आरएफ यंग चैंप्स के लिए दूसरा ऐसा दौरा है। पहले, 22 आरएफ यंग चैंप्स को मई 2016 में प्रीमियर लीग द्वारा 9 क्लबों चेल्सी, मैनचेस्टर सिटी, लिवरपूल, मैनचेस्टर युनाइटेड, वेस्ट ब्रॉमविक जैसी अकादमी की टीमों के साथ दोस्ताना मैच खेलने के लिए आमंत्रित किया गया था।