खेल

डेविस कप : पहले दिन बराबरी पर पहुंचे भारत, कनाडा

एडमंटन (कनाडा), 16 सितम्बर (आईएएनएस)| डेविस कप वर्ल्ड ग्रुप प्लेऑफ के पहले दिन शनिवार को कनाडा और भारत के बीच खेला गया मैच 1-1 से बराबरी पर रहा। रामकुमार रामानाथन ने जहां एक ओर जीत हासिल कर भारत को कनाडा पर बढ़त दी थी, वहीं युकी भांबरी को हार का सामना करना पड़ा और इस कारण मैच बराबरी पर रहा।

रामकुमार ने ब्राडेन सेकनुर को मात देकर भारत को 1-0 की बढ़त दिलाई थी।

भारत के 22 वर्षीय खिलाड़ी ने अपने अनुभव का इस्तेमाल करते हुए कनाडा के खिलाड़ी को पुरुष एकल वर्ग में 5-7, 7-6(4), 7-5, 7-5 से मात दी।

डेविस कप के इस सीजन में रामानाथन अविजित रहे हैं और उन्होंने अब तक खेले गए सभी एकल मैचों में जीत हासिल की है।

इसके अलावा, दूसरे मैच में भांबरी को कनाडा के खिलाड़ी शापोवोलोव ने मात दी।

शापोवोलोव ने भांबरी को करीब चार घंटे तक चले मैराथन मैच में 7-6(2), 6-4, 6-7(8), 4-6, 6-1 से मात दी।

भारत की उम्मीद अब रोहन बोपन्ना और पूरव राजा की जोड़ी पर टिकी है, जिनका सामना पुरुष युगल वर्ग में कनाडा की वासिव पोस्पिसिल और डेनियल नेस्टर की जोड़ी से होगा।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close