आर्कटिक वाइल्डलाइफ रिफ्यूज में ऊर्जा अन्वेषण पर विचार
वाशिंगटन, 16 सितंबर (आईएएनएस)| अमेरिका में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का प्रशासन तीन दशकों में पहली बार आर्कटिक नेशनल वाइल्डलाइफ रिफ्यूज (एएनडब्ल्यूआर) में ऊर्जा अन्वेषण के लिए अनुमति देने पर काम कर रहा है। वाशिंगटन पोस्ट के हवाले से पत्रिका ‘द हिल’ ने बताया, 11 अगस्त को जारी एक मेमो में, अलास्का के लिए अमेरिकी मत्स्य और वन्यजीव सेवा के कार्यवाहक निदेशक जेम्स कुर्थ ने एजेंसी के क्षेत्रीय निदेशक को यहां अन्वेषण के लिए नियमों में बदलाव करने के निर्देश दिए। इस कार्य के पूरा हो जाने के बाद, नए नियम के तहत नए पर्यवेक्षण योजनाओं के लिए आवेदन स्वीकार किए जा सकेंगे।
यह गौर करने वाली बात है कि मत्स्य और वन्यजीव सेवा को गृह विभाग ने अपने नियमों में बदलाव करने को कहा था, लेकिन यह अभी स्पष्ट नहीं है कि नियमों में बदलाव के आदेश किसने दिए।
अगर इस नियम को अंतिम रूप दे दिया जाता है, तो कंपनी इस क्षेत्र में भूकंपीय अध्ययन करवा सकती है।
इस वर्ष के शुरु आत में गृह सचिव रेयान जिंका ने कहा था कि वह आशा करते हैं कि एएनडब्ल्यूआर में संसाधन का आकलन किया जाएगा और ऐसा करने से क्षेत्र में ऊर्जा अन्वेषन को प्रोत्साहन मिल सकता है।
गृह विभाग के एक अधिकारी ने वाशिंगटन पोस्ट को बताया कि एजेंसी को अलास्का वन्यजीव अभ्यारण्य में भूंकपीय सर्वेक्षण की जरूरत है।