खेल

लुनेंग स्ट्राइकर टारडेली को ब्राजील टीम का बुलावा

रियो डी जनेरियो, 16 सितंबर (आईएएनएस)| शांगडोंग लुनेंग के स्ट्राइकर डिएगो टारडेली को 2018 फीफा विश्व क्वालीफायर में बोलीविया और चिली के खिलाफ खेले जाने वाले मैचों के लिए ब्राजील की राष्ट्रीय टीम में शामिल किया गया है। इन दोनों टीमों के खिलाफ अपने मुकाबले ब्राजील टीम अगले माह खेलेगी।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, कोच तिते की ओर से घोषित 24 सदस्यीय टीम में शाख्तार डोनेत्स्क के मिडफील्डर फ्रेड, फ्लामेंगो के प्लेमेकर डिएगो, ग्रेमियो मिडफील्डर आर्तुर और मैनचेस्टर सिटी के खिलाड़ी दानिलो को भी शामिल किया गया है।

टारडेली ने पिछली बार 2015 कोपा अमेरिका में ब्राजील टीम का प्रतिनिधित्व किया था। उन्होंने लुनेंग क्लब के लिए अब तक खेले गए 13 मैचों में 11 गोल किए हैं।

एक संवाददाता सम्मेलन में तिते ने कहा, टारडेली ने शानदार प्रदर्शन किया है और उनके खिलाफ खेलना बहुत मुश्किल है।

ब्राजील टीम में बुलावे से खुश टारडेली ने कहा, मैं बहुत खुश हूं और गौरवान्वित हूं कि मुझे राष्ट्रीय टीम की जर्सी एक बार फिर पहनने का मौका मिलेगा। एक बार फिर मैं अपने देश का प्रतिनिधित्व कर पाऊंगा।

उल्लेखनीय है कि ब्राजील ने अगले साल रूस में आयोजित होने वाले फीफा विश्व कप के लिए क्वालीफाई कर लिया है।

अगले माह पांच अक्टूबर को ब्राजील की भिड़ंत ला पाज में बोलीविया से होगी और इसके पांच दिन बाद टीम साओ पाउलो में चिली के खिलाफ मैच खेलेगी।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close