उत्तराखंड। देहरादून में अरसे से चल रहे किडनी रैकेट का पर्दाफाश हो गया है। इस किडनी कांड में पुलिस ने इसके मास्टरमाइंडे डॉक्टर अमित को पंचकूला से पकड़ा है जबकि डॉ. अमित के भाई जीवन और नर्स तथा ड्राइवर को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।
बताया जा रहा है पुलिस को इस गिरोह की तलाश काफी अरसे से थी। खबरों की माने तो अमित देहरादून स्थित गंगोत्री चेरिटेबल अस्पताल में किडनी का रैकेट चलाता था। वह इस काम के लिए अपने बेटे अक्षय राउत और कुछ अन्य लोगों के साथ मिलकर इस धंधे को अंजाम दे रहा था।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि नेचर विला स्थित दोनों के ठिकानों पर चार घंटे चली तलाशी के दौरान उत्तरांचल डेंटल कॉलेज तथा गंगोत्री चैरिटेबिल अस्पताल के बीच हुए लीज एग्रीमेंट के दस्तावेज, तीन बैंक अकाउंट समेत अमित पर दर्ज आधा दर्जन से अधिक मुकदमों से संबंधित कागजात मिले हैं। तलाशी के दौरान राजीव की पत्नी अनुपमा भी घर पर मौजूद थी।