जापान में तूफान ‘तलीम’ देगा दस्तक
टोक्यो, 16 सितम्बर (आईएएनएस)| जापान के द्वीप क्युशू में रविवार को तूफान ‘तलीम’ दस्तक देगा।
जापान मौसम विज्ञान एजेंसी (जेएमए) के मुताबिक, तूफान तलीम प्रशांत क्षेत्र में 18वां तूफान है।
समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, यह ‘ताकतवर’ तूफान पूर्वोत्तर की ओर बढ़ रहा है और इस दौरान हवा की तीव्रता 144 किलोमीटर प्रतिघंटा है।
इस तूफान को शुक्रवार को बहुत ताकतवर श्रेणी में डाला गया। इसकी वजह से आसपास के द्वीपों पर भारी बारिश हुई।
सार्वजनिक प्रसारक एनएचके के मुताबिक, क्यूशू के मियाजाकी शहर में पिछले 24 घंटों में 360 मिलीमीटर बारिश हुई, जिससे हवाईअड्डे गंभीर रूप से प्रभावित हुए हैं।
जेएमए ने पूर्वानुमान जताया है कि प्रशांत क्षेत्र में शनिवार को 50 मिलीमीटर प्रति घंटा बारिश हो सकती है, रविवार को कुछ क्षेत्रों में 80 मिमी तक बारिश हो सकती है।
एजेंसी ने भूस्खलन लेकर चेतावनी जारी की है।