राष्ट्रीय

देश गंदगी के खिलाफ लड़ाई लड़ रहा है : राष्ट्रपति

लखनऊ/कानपुर, 15 सितंबर (आईएएनएस)| उत्तर प्रदेश के दो दिवसीय दौरे के तहत राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद शुक्रवार दोपहर तक लखनऊ में रहे और इसके बाद कानपुर पहुंचकर ‘स्वच्छता ही सेवा’ कार्यक्रम की शुरुआत की और लोगों को स्वच्छता की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि देश गंदगी के खिलाफ लड़ाई लड़ रहा है। यह बीड़ा देश के प्रधानमंत्री ने उठाया है। ईश्वरीगंज गांव को बधाई देता हूं, जहां स्वच्छता के लिए सराहनीय काम हुआ है।

उन्होंने कहा, आज मैं अपने घर में आया हूं। कुछ परंपराएं हैं कि घर वाले का भी स्वागत किया जाता है। लेकिन मैं मानता हूं कि आप लोग रामनाथ कोविंद का नहीं राष्ट्रपति का स्वागत कर रहे हैं। मेरा कानपुर से भावनात्मक जुड़ाव है।

रामनाथ कोविंद ने कहा कि भारत के राष्ट्रपति का पद्भार संभालने के बाद यह मेरी पहली कानपुर यात्रा है। मैंने कानपुर के छोटे देहात से अपनी जीवन की शुरुआत की।

उन्होंने कहा कि कानपुर के गौरवशाली इतिहास हमेशा प्रेरणा देता रहा है। आज हमारा देश गंदगी के खिलाफ लड़ाई लड़ रहा है। इसका बीड़ा इस देश के प्रधानमंत्री ने उठाया है।

रामनाथ कोविंद ने कहा कि गांव और शहर स्वच्छ रहे यह काम हमको करना है। यह जिम्मेदारी हम सबकी है। महात्मा गांधी ने कहा था कि जब तक हम सब अपने हाथ में झाड़ू और बाल्टी नहीं उठाएंगे देश स्वच्छ नहीं होगा।

राज्यपाल राम नाइक ने कहा कि उत्तर प्रदेश को सब कुछ मिल गया है। मोदी जी ने जो बातें कहीं हैं वो सारी पूरी हो गई हैं। मुझे एक बात आपको बतानी है कि मैं मुंबई से हूं और मैंने वहां की झुग्गियों का प्रतिनिधित्व किया है।

नाइक ने कहा, मैं तो यह कहूंगा कि आपके घर में देवघर नहीं है तो चलेगा, लेकिन आपके घर में शौचालय होना चाहिए।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close