लंदन की ट्यूब ट्रेन में विस्फोट
लंदन, 15 सितम्बर (आईएएनएस)| लंदन की ट्यूब ट्रेन में शुक्रवार को एक कोच में विस्फोट हो गई। विस्फोट की दहशत से घटनास्थल से भागने के दौरान यात्रियों को चोटें आई हैं।
समाचार पत्र गार्जियन की रिपोर्ट के मुताबिक, मेट्रोपॉलिटन व ब्रिटिश ट्रांसपोर्ट पुलिस बल दक्षिण-पश्चिम लंदन के पार्सन्स ग्रीन स्टेशन पर घटनास्थल पर मौजूद थे। लेकिन किसी ने घटना के आगे का विवरण नहीं दिया।
लंदन के परिवहन विभाग ने ट्वीट किया, हम पार्सन्स ग्रीन में एक घटना की जांच कर रहे हैं।
रिपोर्ट में कहा गया है कि इस घटना के कारण डिस्ट्रिक्ट लाइन पर अर्ल्स कोर्ट व विम्बलडन के बीच ट्रेन सेवाएं निलंबित कर दी गई हैं।
एक प्रत्यक्षदर्शी ने दैनिक समाचार पत्र को बताया कि भगदड़ से स्टेशन पर कई यात्री घायल हुए।
बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, सोशल मीडिया पर एक तस्वीर में एक सुपरमार्केट बैग के अंदर एक सफेद बाल्टी दिख रही है, लेकिन कोच में ज्यादा क्षति की बात नहीं कही जा रही है।
पार्सन्स ग्रीन में मौजूद अपने काम पर जा रहे बीबीसी लंदन के एक संवाददाता ने कहा, धमाकों की आवाज के बाद लोग दहशत से ट्रेन से तेजी से उतर कर भाग रहे थे, भागने के दौरान लोग चोटिल भी हो गए।