उत्तराखंड
जल भराव से मिलेगी राहत, शासन से मिले 23 लाख
हल्द्वानी। उत्तराखंड जलभराव की समस्या से हमेशा जुझता रहा है। हल्द्वानी इलाके में अक्सर जलभराव के चलते लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है लेकिन अब शासन ने इस समस्या को सुलझाने के लिए कालाढूंगी रोड को 23 लाख रुपये दिये हैं। शासन के अनुसार कपिलाज के आगे से पुरानी निकासी नाली में अतिक्रमण को प्रशासन ध्वस्त करेगा। इतना ही नहीं सिंचाई विभाग ने पुरानी नाली को दोबारा निर्माण कर बरसाती पानी से होने वाले जलभराव की निकासी रकसिया नाले में करेगा।