मोदी, आबे ने दांडी कुटीर का दौरा किया
गांधीनगर, 14 सितम्बर (आईएएनएस)| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने अपने द्विपक्षीय वार्षिक सम्मेलन से पहले गुरुवार को यहां दांडी कुटीर में महात्मा गांधी के जीवन और शिक्षाओं पर समर्पित भारत के सबसे बड़े और एक मात्र संग्रहालय का दौरा किया।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा, महत्मा गांधी की विरासत को संरक्षित करते हुए, दोनों देशों के प्रधानमंत्रियों ने दांडी कुटीर का दौरा किया।
संग्रहालय की वेबसाईट के अनुसार, यह संग्रहालय गांधी के विचारों का प्रतिनिधित्व करता है, जिसके अनुसार वर्ग, लिंग, उम्र, समुदाय से परे उठकर हर किसी का समान अधिकार है और यह एक बहुलतावादीसमाज को स्वतंत्रता, पूर्ण स्वराज की ओर बढ़ने की प्रेरणा देने का केंद्र है।
इससे पहले मोदी और आबे ने अहमदाबाद-मुंबई बुलेट ट्रेन की आधारशिला रखी। इस रेल परियोजना का निर्माण जापान की सहायता से किया जा रहा है।
आबे 12वें भारत-जापान द्विपक्षीय वार्षिक सम्मेलन में भाग लेने के लिए बुधवार को दो दिवसीय दौरे पर भारत पहुंचे थे।