इक्वाडोर ने कोच किनतेरोस को निष्कासित किया
क्वीटो(इक्वाडोर), 14 सितम्बर (आईएएनएस)| इक्वाडोर ने राष्ट्रीय फुटबाल टीम के मुख्य कोच गुस्तावो क्विंतेरोस को निष्कासित कर दिया। टीम के खराब परिणामों के कारण और विश्व कप में प्रवेश की सभी उम्मीदों के लगभग समाप्त होने के बाद यह फैसला लिया गया।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, एक बयान में इक्वाडोर फुटबाल संघ ने कहा कि अर्जेटीना के जॉर्ज सेलिको अंतरिम रूप से कोच पद की जिम्मेदारी संभाल सकते हैं।
क्विंतेरोस के मार्गदर्शन में इक्वाडोर की टीम को जहां 12 मैचों में जीत मिली और दो मैच ड्रॉ रहे, वहीं उसे 13 मैचों में हार का सामना करना पड़ा।
इक्वाडोर की टीम वर्तमन में कोनमेबोल में 10 टीमों की सूची में आठवें स्थान पर है। उसे अभी दो मैच खेलने हैं और अगले साल रूस में आयोजित हो रहे विश्व कप में उसकी प्रवेश की उम्मीदें लगभग समाप्त हो चुकी हैं।
इक्वाडोर को विश्व कप क्वालीफायर में अपने अगले दो मैच चिली के खिलाफ सैंटियागो में और अर्जेटीना के खिलाफ क्विंतो में अगले माह खेलने हैं।