मप्र में बदली छाई
भोपाल, 14 सितम्बर (आईएएनएस)| मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल सहित राज्य के कई अन्य हिस्सों में गुरुवार को बदली छाई हुई है, वहीं मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों में राज्य के कई हिस्सों में सामान्य से भारी बारिश की संभावना जताई है।
राज्य में गुरुवार की सुबह अन्य दिनों के मुकाबले गर्मी व उमस से कुछ राहत मिली। आसमान पर छाए बादलों के साथ चल रही हल्की हवाएं सुकून भरी रहीं। बीते 24 घंटों के दौरान भोपाल में 38.9 मिलीमीटर और जबलपुर में 50 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई जिसके कारण गर्मी से राहत मिली है।
मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों में होशंगाबाद, उज्जैन, इंदौर संभागों के अलावा छिंदवाड़ा, सिवनी और बालाघाट जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई है। इसके साथ ही भोपाल, जबलपुर, शहडोल संभाग के अतिरिक्त सागर, दमोह, गुना, अशोकनगर, सिंगरौली आदि जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है।
राज्य के तापमान में मौसम के बदलाव के साथ उतार-चढ़ाव का दौर बना हुआ है। गुरुवार को भोपाल का न्यूनतम तापमान 22.6 डिग्री सेल्सियस, इंदौर का 22.2 ,ग्वालियर का 24.4 और जबलपुर का न्यूनतम तापमान 23.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
वहीं, बुधवार को भोपाल का अधिकतम तापमान 31.2 डिग्री सेल्सियस, इंदौर का 29.6 डिग्री सेल्सियस, ग्वालियर का 35.4 डिग्री सेल्सियस और जबलपुर का अधिकतम तापमान 32.2 डिग्री सेल्सियस रहा।