अन्तर्राष्ट्रीय
रूस में संदिग्ध बम की चेतावनी
मॉस्को, 14 सितम्बर (आईएएनएस)| रूस की राजधानी मॉस्को में बुधवार को संदिग्ध बम रखे होने की सूचना के बाद यहां से 20,000 से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने तास एजेंसी के हवाले से बताया कि पुलिस ने रूस में 30 से अधिक इमारतों की तलाशी ली। इसमें तीन रेलवे स्टेशन, शॉपिंग मॉल और होटल भी हैं।
कानून प्रवर्तनालय उस फोन कॉल की जांच कर रहा है, जिसमें बताया गया था कि मॉस्को के सेंट्रल रेड स्क्वायर पर बम रखा हुआ है।
तास के मुताबिक, इस संबंध में और भी फोन कॉल आ रही हैं।