राष्ट्रीय

गोवा मंत्रिमंडल ने फिल्मोत्सव के लिए नए स्थल को मंजूरी दी

पणजी, 13 सितम्बर (आईएएनएस)| गोवा में मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर ने बुधवार को घोषणा की कि भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफआई) का 50वां संस्करण नए सम्मेलन केंद्र के 10 स्क्रीनिग हॉलों में आयोजित किया जाएगा।

पर्रिकर ने यहां संवाददाताओं से कहा कि राज्य की मंत्रिमंडल ने बुधवार को प्रस्तावित सम्मेलन केंद्र के सार्वजनिक-निजी भागीदारी (पीपीपी) आधार पर निर्माण को मंजूरी दे दी है।

पर्रिकर ने बताया कि इस केंद्र में 10 स्क्रीनिंग हाल होंगे। उन्होंने कहा, पहले चरण में इस सम्मेलन हॉल में 5,000 से 6,000 सीटों का निर्माण किया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने बताया कि दूसरे चरण में सम्मेलन केंद्र परिसर में तीन, चार और पांच स्टार होटलों का निर्माण किया जाएगा, जिसकी कुल क्षमता 1,000 कमरों की होगी।

फिल्म समारोह को यूं तो साल 2014 में ही स्थायी रूप से गोवा स्थानांतरित कर दिया गया, लेकिन फिल्मों की स्क्रीनिंग पणजी के मल्टीप्लेक्स में की जाती है, जहां स्थानीय और विदेशी प्रतिनिधिमंडल अक्सर 8,000 से 10,000 फिल्म प्रेमियों के लिए जगह की कमी की शिकायत करते हैं।

इस साल का फिल्मोत्सव 20 से 28 नवंबर तक चलेगा।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close