राष्ट्रीय

बिहार : पूर्व मंत्री तेजप्रताप के खिलाफ परिवादपत्र दायर

पटना, 13 सितंबर (आईएएनएस)| बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव द्वारा निर्वाचन आयोग में झूठा शपथपत्र देने के आरोप में पटना की एक अदालत में परिवाद पत्र दायर कर उनकी विधानसभा सदस्यता रद्द करने की मांग की गई है।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधान पार्षद सूरज नंदन प्रसाद ने बुधवार को पटना के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में एक परिवाद पत्र दायर किया है। इस परिवाद पत्र में कहा गया है कि राजद के विधायक तेजप्रताप ने महुआ विधानसभा से चुनाव लड़ने के दौरान आयोग को दिए शपथपत्र में सही जानकारी नहीं दी है और कई तथ्य छिपाए हैं।

भाजपा नेता ने कहा कि जानबूझ कर संपत्ति का ब्योरा छिपाना न केवल चुनाव आयोग को धोखा देना है, बल्कि लोक प्रतिनिधित्व की धारा 125 ए का भी उल्लंघन है।

परिवाद पत्र में कहा गया है कि तेजप्रताप ने औरंगाबाद में 53 लाख 34 हजार में खरीदी गई 45़ 24 डिसमिल जमीन का विवरण 2015 में आयोग को दिए गए शपथपत्र में छिपाया है।

परिवाद पत्र में अदालत से तेजप्रताप के खिलाफ जनप्रतिनिधित्व कानून 1951 की धारा 125ए के तहत कार्रवाई करने का अनुरोध किया गया है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close