खेल

अंडर-17 विश्व कप : छात्रों को मिलेंगे मुफ्त टिकट

कोलकाता, 13 सितम्बर (आईएएनएस)| पश्चिम बंगाल सरकार ने भारत में आयोजित हो रहे फीफा अंडर-17 विश्व कप के दौरान कोलकाता में खेले जाने वाले मैचों के लिए कुल 5,000 स्कूल और कॉलेज छात्रों को नि: शुल्क टिकट देने की घोषणा की है।

उल्लेखनीय है कि छह अक्टूबर से टूर्नामेंट का आयोजन हो रहा है और कोलकाता के साल्ट लेक स्टेडियम में इसके मैच खेले जाएंगे।

राज्य के शिक्षा मंत्रील पार्थ चटर्जी ने बुधवार को इसकी पुष्टि करते हुए कहा, इन छात्रों को अंडर-17 विश्व कप के दस मैचों के लिए नि: शुल्क टिकट दिए जाएंगे।

कोलकाता में इस टूर्नामेंट का फाइनल 28 अक्टूबर को इसी स्टेडियम में खेले जाएगा। हालांकि, इसके अलावा, इस स्टेडियम में ग्रुप-एफ के पांच और एक मैच ग्रुप-ई का खेला जाएगा।

इसके साथ-साथ टूर्नामेंट के अंतिम-16 दौर का एक मैच, एक क्वार्टर फाइनल और तीसरे स्थान के लिए एक मैच भी इसी स्टेडियम में आयोजित होगा।

साल्ट लेक स्टेडियम में आठ अक्टूबर को इंग्लैंड और चिली के बीच में पहला मैच खेला जाएगा।

ऐसा माना जा रहा खेल से जुड़े छात्रों को नि:शुल्क टिकट प्रक्रिया में प्राथमिकता दी जाएगी। साल्ट लेक स्टेडियम में इन छात्रों के बैठने के लिए एक अलग बॉक्स भी होगा।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close