दिल्ली डायनामोज का नीदरलैंड्स के खिलाड़ी लुमु के साथ करार
नई दिल्ली, 13 सितम्बर (आईएएनएस)| इंडियन सुपर लीग फ्रेंचाइजी दिल्ली डायनामोज ने बुधवार को नीदरलैंड्स के 22 वर्षीय खिलाड़ी जेरोएन लुमु के साथ करार की घोषणा की।
लुमु को तुर्की के फुटबाल क्लब सेमसुनस्पोर से दिल्ली क्लब में शामिल किया गया है।
लुमु ने 16 साल की उम्र में नीदरलैंड्स विलिएम-द्वितीय क्लब के साथ करियर की शुरुआत की थी। क्लब के इतिहास में वह गोल स्कोर करने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए।
इसके बाद अपने अच्छे प्रदर्शन से उन्हें यूईएफए अंडर-17 यूरोपियन चैम्पियनशिप-2012 के लिए राष्ट्रीय टीम में शामिल किया गया। इस साल टीम ने इस चैम्पियनशिप का खिताब अपने नाम किया।
लुमु के साथ करार के बारे में दिल्ली क्लब के मुख्य कोच मिगुएल एंजेल ने कहा, मैं लुमु के टीम में शामिल होने से बेहद खुश हूं। वह काफी कुशल खिलाड़ी हैं और उनकी नजर हमेशा गोल करने पर ही रहती है। इसी प्रतिभा की उम्मीद आप एक आक्रामक खिलाड़ी में करते हैं। मुझे आशा है कि उनके शामिल होने से टीम की आईएसएल जीतने की संभावनाएं भी बढ़ेंगी।