बार्सिलोना में बम की अफवाह पर चर्च खाली कराया गया
मेड्रिड, 13 सितम्बर (आईएएनएस)| स्पेन की पुलिस ने बार्सिलोना में एक ‘आतंकवाद-रोधी अभियान’ के तहत बम की अफवाह पर सग्रादा फैमिलिया चर्च को खाली कराया, हालांकि बाद में यह खबर झूठी निकली।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, स्पेन के बम निरोधक दस्ते के विशेषज्ञों को वहां खड़ी वैन की जांच के लिए बुलाया था, जिसमें बम होने की आशंका थी।
यह घोषणा स्थानीय समयनुसार शाम 8.30 बजे के आसपास की गई थी, जब पुलिस ने बार्सिलोना के प्रतीक इस चर्च को खाली करा लिया और मेट्रो स्टेशन को बंद कर दिया।
पुलिस ने ट्वीट कर कहा, आतंकवाद-रोधी अभियान के तहत हम जांच कर रहे हैं और क्षेत्र को बंद कर चुके हैं।
उन्होंने कहा कि प्रोवेनका, रोसेनो और सरदेन्या गलियों को बंद कर दिया गया है और वहां से गुजरने वाले लोगों को वैकल्पिक मार्ग लेने की सलाह दी गई है।
ऐसा माना गया कि सग्रादा फैमिलिया मूल रूप से उन अपराधियों द्वारा चुने गए लक्ष्यों में से एक था, जिन्होंने 17 अगस्त को बार्सिलोना और कैंब्रिल्स में हमले किए थे, जिसमें 16 लोगों की मौत हो गई थी।