राष्ट्रीय

केरल पादरी की रिहाई के लिए कोई फिरौती नहीं दी गई : वी. के. सिंह

तिरुवनंतपुरम, 13 सितम्बर (आईएएनएस)| विदेश राज्य मंत्री जनरल वी. के. सिंह ने बुधवार को कहा कि केरल के कैथोलिक पादरी-टॉम उजुनालिल की रिहाई के लिए इस्लामिक स्टेट (आईएस) आतंकवादियों को किसी तरह की फिरौती नहीं दी गई है।

चर्च के प्रवक्ता ने बुधवार को कहा कि इस्लामिक स्टेट के आंतकवादियों द्वारा यमन के अदन में पिछले साल मार्च में अगवा किए गए उजुनालिल को रिहा करा कर यमन से ओमान की सल्तनत मस्कट भेजा गया था। फिलहाल वह वेटिकन में हैं।

सिंह ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा, कोई फिरौती का भुगतान नहीं किया गया और ओमान ने रिहाई के प्रयास क्यों किए, इसका कारण है जब प्रत्यक्ष प्रयास सफलता न दें तो अप्रत्यक्ष प्रयास किए जाते हैं और समस्या का समाधान करना ज्यादा महत्वपूर्ण है।

टॉम के भारत आने के सवाल पर सिंह ने कहा, यह उन्हें तय करना है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close