केरल के वेंगारा विधानसभा सीट पर 11 अक्टूबर को उपचुनाव
मलाप्पुरम (केरल), 13 सितम्बर (आईएएनएस)| चुनाव आयोग ने केरल के मलाप्पुरम के वेंगारा विधानसभा सीट पर 11 अक्टूबर को उपचुनाव कराने की घोषणा की है।
अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि यह सीट विधायक और इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (आईयूएमएल) के नेता पी.के. कुनहालिकुट्टे के इस वर्ष अप्रैल में मलाप्पुरम लोकसभा सीट से चुनाव जीतने के बाद खाली हो गया था।
वर्ष 2016 में हुए विधानसभा चुनाव में कुनहालिकुट्टे ने एलडीएफ के निकटतम प्रत्याशी को 38,057 वोटों से हराया था। इस वर्ष मलाप्पुरम संसदीय क्षेत्र में हुए उपचुनाव में उन्होंने अपने निकतम प्रत्याशी को 40,529 वोटों से हराया था।
कुनहालिकुट्टे ने कहा, हमारा उद्देश्य है कि हमारा प्रत्याशी इस चुनाव में पिछली बार से ज्यादा वोट लाकर जीते जाकि बहुत मुश्किल नहीं है।
आईयूएमएल ने चुनाव की तिथि घाषित होने से पहले पिछले सप्ताह से ही अपने चुनाव अभियान की शुरुआत कर दी है। सत्तारूढ़ मार्क्सवादी कम्यूनिस्ट पार्टी(माकपा) ने अभी अपने उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है। नामांकन भरने की अंतिम तिथि 22 सितंबर है।