दाऊद इब्राहिम की गर्दन पर कसा शिकंजा, ब्रिटेन में हुई कार्रवाई
लंदन। मुंबई हमले का मास्टरमाइंड दाऊद इब्राहिम की ब्रिटेन में प्रॉपर्टी जब्त होने की खबर है। इस प्रॉपर्टी की कीमत 6.7 बिलियन डॉलर यानी 42 हजार करोड़ बताई जा रही है। बता दें कि पिछले महीने यूके ने फाइनेंशियल सेंक्शंस (आर्थिक प्रतिबंधों) से जुड़ी असेट फ्रीज लिस्ट जारी की थी। इसमें दाऊद का नाम था।
एक ब्रिटिश अखबार ने दाऊद की संपत्ति जब्त होने का दावा किया है। यहां दाऊद के पास होटल और कई घर मौजूद हैं। जिनकी कीमत हजारों करोड़ है। अखबार ने अपनी रिपोर्ट में लिखा है कि दाऊद इब्राहीम दुनिया का दूसरा सबसे अमीर क्रिमिनल है।
ब्रिटेन के इस कदम को भारत सरकार के लिए बड़ी कूटनीतिक जीत माना जा रहा है। भारत ने 2015 में दाऊद को लेकर डोजियर सौंपा था। इस साल जनवरी में खबरें आई थीं कि यूएई की सरकार ने भी दाऊद की संपत्ति जब्त की है।
ब्रिटेन के वार्विकशायर में दाऊद के होटल हैं जबकि मिडलैंड में दाऊद की कई रिहायशी प्रॉपर्टी हैं। पिछले महीने ही यूके ट्रेजरी विभाग ने एक लिस्ट जारी की थी, जिसमें दाऊद के पाकिस्तान में तीन ठिकानों को जिक्र किया गया था। इसके अलावा ये भी बताया गया था कि ब्रिटेन में दाऊद ने 21 फर्जी नामों से संपत्ति ले रखी है।