चुनाव कोई भी हो लेकिन प्रत्याशियों के बीच खुली बहस होना जरूरी : वरुण गांधी
देहरादून। सुल्लतानपुर से सांसद और बीजेपी नेता वरुण गांधी ने देहरादून में कहा है कि वह एक किताब लिख रहे हैं जो गांवों के भविष्य पर आधारित होगी। बीजेपी नेता वरुण गांधी ने यह बात बीएफआईटी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट में रंगरेजा के उद्घाटन के अवसर पर कही। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि चुनाव कोई भी हो लेकिन इससे पहले खुली बहस होनी चाहिए।
बीजेपी नेता ने राजनैतिक सुधार पर बल देते हुए राइट टू रिकॉल की वकालत भी की। चुनाव में खड़े होने वाले प्रत्येक व्यक्ति को अपना विजन आम जनता के बीच में रखना चाहिए। इसके बाद चुनाव हो।
इस अवसर पर वरुण गांधी ने गरीबी, बेरोजगारी, महिला सशक्तिकरण और किसानों की आत्महत्या जैसे मुद्दों को छात्रों के सामने रखा। वरुण गांधी ने राइट-टू-रिकॉल की बात उठाते हुए कहा कि फारुख अब्दुल्ला साहब 4 फीसदी वोटों से जीतकर आए है तो फिर ऐसी हालत में कैसे कह सकते हैं कि वह पूरी जनता का प्रतिनिधित्व करते हैं।
इस अवसर पर विकासनगर विधायक मुन्ना सिंह चौहान, कॉलेज के चेयरमैन जोगेंद्र सिंह अरोड़ा, निदेशक अनेंद्रर सिंह अरोड़ा, रजिस्ट्रार भूपेंद्र अरोड़ा, डा.असलम सिद्दीकी, अरविंद सिंह हीरा, डा.एलएच उपाध्याय, शादाब शम्स समेत अन्य मौजूद रहे। इस मौके पर उनके साथ सेल्फी लेने की होड़ देखी जा सकती थी।