राष्ट्रीय

2010 के बाद बद्रीनाथ में श्रद्धालुओं ने तोड़ दिया रिकार्ड

देहरादून, 13 सितम्बर (आईएएनएस)| उत्तराखंड में स्थित हिंदुओं के प्रसिद्ध तीर्थस्थल बद्रीनाथ में इस साल दुनियाभर से 7.5 लाख से भी अधिक तीर्थयात्री पहुंचे। 2013 की त्रासदी के बाद यहां श्रद्धालुओं की संख्या में भारी कमी आई थी, लेकिन इस साल बड़ी संख्या में लोगों ने बद्रीनाथ की यात्रा की।

एक अधिकारी ने बुधवार को कहा कि इससे पहले आखिरी बार इतने बड़े पैमाने पर श्रद्धालुओं की संख्या 2010 में देखने को मिली थी, जिसके तीन साल बाद आई बाढ़ से चार धाम यात्रा अत्यधिक प्रभावित हुई। इस आपदा में हजारों लोग मारे गए थे और सैकड़ों लापता हो गए थे।

2013 में 9.25 लाख लोगों ने तीर्थस्थल के दर्शन किए थे।

मंदिर ट्रस्ट के अधिकारियों के अनुसार, छह मई को बद्रीनाथ के कपाट खुलने से लेकर 10 सितंबर के बीच बद्रीनाथ में 11.50 करोड़ का दान आया।

ट्रस्ट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी बी.डी सिंह ने भगवान विष्णु की इस तीर्थस्थली के सर्दियों के लिए बंद होने से पहले श्रद्धालुओं की संख्या के और बढ़ने का भरोसा जताया है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close