राष्ट्रीय

यमन से सुरक्षित निकले केरल के कैथोलिक पादरी

नई दिल्ली/तिरुवनंतपुरम, 12 सितम्बर (आईएएनएस)| यमन में पिछले साल मार्च में कथित तौर पर आंतकवादियों द्वारा अगवा किए गए कैथोलिक पादरी फादर टॉम उजुनालिल को रिहा कर दिया गया है। इस बात की जानकारी विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने मंगलवार को दी। सुषमा ने ट्वीट कर कहा, मुझे ये सूचित करते हुए काफी खुशी हो रही है कि फादर टॉम उजुनालिल को बचा लिया गया है।

कोट्टायम के रहने वाले उजुनालिल का अपहरण यमन के दक्षिण बंदरगाह शहर एडन में स्थित एक देखभाल केंद्र से हुआ था।

तिरुवनंतपुरम की खबर के मुताबिक, पादरी को यमन से ओमान की सल्तनत मस्कट भेजा गया था।

जहां बाद में उन्हें दिन में केरल भेजा जाएगा।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close