अमेरिका में कॉलेज छात्रों के बीच गांजे का उपयोग बढ़ा
वाशिंगटन, 12 सितम्बर (आईएएनएस)| अमेरिका में गांजे का उपयोग करने वाले कॉलेज छात्रों का प्रतिशत 2016 में पिछले तीन दशकों के बाद सबसे उच्च स्तर पर रहा है। यूनिवर्सिटी ऑफ मिशिगन के शोधार्थियों द्वारा किए गए एक अध्ययन से यह जानकारी मिली है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, नेशनल इंस्टीट्यूट ऑन ड्रग एब्यूस द्वारा वित्तपोषित एक राष्ट्रीय सर्वेक्षण मॉनिटरिंग द फ्यूचर फॉलो-अप में पता चला कि 2016 में 19 से 22 वर्ष के 39 प्रतिशत पूर्णकालिक कॉलेज छात्रों ने 12 महीनों में कम से कम एक बार गांजे का इस्तेमाल किया जबकि 22 प्रतिशत छात्रों ने कहा कि उन्होंने 30 दिनों में कम से कम एक बार गांजे का इस्तेमाल किया।
2016 के यह दोनों आंकड़े 1987 के बाद जारी हुए आंकड़ों में सबसे अधिक हैं, और इनमें 2006 के बाद से तेज वृद्धि दर्ज हुई है जब यह आकंड़ा 30 और 17 था।
मॉनिटरिंग द फ्यूचर फॉलो-अप अध्ययन के प्रमुख अन्वेषक जॉन स्कुलनबर्ग ने कहा, देश के कॉलेज के छात्रों के बीच गांजे के उपयोग में लगातार वृद्धि विशेष रूप से उच्च मात्रा कॉलेज प्रबंधन, शिक्षकों के साथ-साथ छात्रों और उनके अभिभावकों के लिए भी ध्यान देने योग्य है।
उन्होंने कहा, इस अनुसंधान से हमें और दूसरों को भी यह पता चलता है कि गांजे का उच्च मात्रा में प्रयोग खराब अकादमिक प्रदर्शन और कॉलेज को बीच में ही छोड़ देने के साथ जुड़ा हुआ है।