अहमत कोमेर्ट में हिस्सा लेंगी महिला मुक्केबाज
नई दिल्ली, 12 सितम्बर (आईएएनएस)| भारतीय महिला मुक्केबाज अगले सप्ताह से शुरू हो रहे अहमद कोमेट अंतर्राष्ट्रीय मुक्केबाजी चैम्पियनशिप में हिस्सा लेंगी। वह इस टूर्नामेंट में इसी साल नबंवर में होने वाली विश्व यूथ मुक्केबाजी चैम्पियनशिप की तैयारी करने के मकसद से उतरेंगी।
भारतीय मुक्केबाजों की 10 सदस्यीय टीम सोमवार देर रात को इस्तानबुल के लिए रवाना हो चुकी है।
सोनिया और ज्योति (48 किलोग्राम), दीपा और परवीन (54 किलोग्राम), शशि चोपड़ा (57 किलोग्राम), अंकुशिता बोरो (60 किलोग्राम), ललिता (64 किलोग्राम), तिलोटिमा चानु (60 किलोग्राम), मनीषा (64 किलोग्राम), निहारिका गोनेला (75 किलोग्राम) एक सप्ताह तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगी।
अहमद कोमेर्ट चैम्पियनशिप तुर्की मुक्केबाजी महासंघ द्वारा आयोजित कराया जाने वाला आमंत्रण टूर्नामेंट है।
टीम के कोच बर्जेमेस्को राफेल ने कहा, पिछले तीन महीनों से हम काफी मेहनत कर रहे हैं और सभी मुक्केबाज अपने काम को अंजाम देने के लिए तैयार हैं। हमारा मकसद छह से सात पदक जीतना है।
उन्होंने कहा, हमने टीम में कुछ बड़े बदलाव किए हैं और मुक्केबाज नई तकनीकें भी सीख रहे हैं। हर कोई अच्छा प्रदर्शन कर रहा है। हमारा मकसद चैम्पियनशिप से अनुभव लेना है, लेकिन साथ ही हम कोशिश करेंगे की पदक न छूटे।