अमिताभ बच्चन के साथ हॉट सीट पर बैठना मुंगेली की डिप्टी कलेक्टर को पड़ा महंगा
रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले में तैनात ट्रेनी डिप्टी कलेक्टर उस समय सुर्खियों में आ गई जब उन्होंने कौन बनेगा करोड़पति में हिस्सा लिया। हालांकि अमिताभ बच्चन के साथ हॉट सीट पर बैठना उनको काफी महंगा पड़ गया।
दरअसल छत्तीसगढ़ के प्रशासन से शो में भाग लेने की अनुमति नहीं ली थी। इस बात को लेकर उनकी कड़ी आलोचना भी खूब होने लगी। विवाद गहराने के बाद छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह के हस्तेक्षेप करने के बाद मामला सुलझा लिया गया।
खबरों की माने तो अनुराधा अग्रवाल मुंगेली की डिप्टी कलेक्टर हैं और शो में भाग लेने के लिए विभाग से अनुमति के लिए आवेदन भी किया था लेकिन इसका कोई जवाब नहीं आया। डिप्टी कलेक्टर अनुराधा अग्रवाल दिव्यांग हैं उन्हें भोपाल में शो के ऑडिशन के बाद शो की शूटिंग के लिए मुंबई बुलाया गया था। इस दौरान उन्होंने कुछ पैसे जीतने में भी कामयाब रही।
वहीं दूसरी ओर सीएम डॉ रमन सिंह ने कहा कि अनुराधा अपने भाई के किडनी ट्रांसप्लांट के लिए शो में जाकर रकम जीतना चाहती थीं। इसलिए उन्हें विशेष अनुमति दे दी जाए। इस शो का प्रसारण 20 सितम्बर को होगा। बताते दे कि अनुराधा के भाई किडनी की गम्भीर बीमारी है और उसके इलाज के लिए काफी पैसों की जरूरत है।