भारतीय महिला टीम ने बेल्जियाई जूनियर पुरुष टीम को ड्रॉ पर रोका
एंटवर्प, 12 सितम्बर (आईएएनएस)| यूरोप दौरे पर गई भारतीय महिला हॉकी टीम और बेल्जियम की जूनियर पुरुष टीम के बीच खेला गया मैच 2-2 से ड्रॉ रहा। रानी रामपाल की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने आक्रामक शुरुआत की और पहले 40 सेकेंड में ही पेनाल्टी कॉर्नर हासिल कर लिया, लेकिन वह इसे गोल में नहीं बदल सकी।
बेल्जियम की टीम ने बेहतरीन पलटवार किया और अगले छह मिनट में तीन पेनाल्टी कॉर्नर हासिल किए। भारतीय गोलकीपर सविता ने हालांकि उनके प्रयासों को नाकाम कर दिया। पहला क्वार्टर गोलरहित रहा।
दूसरे क्वार्टर में बेल्जियम की टीम ने गेंद अधीकतर समय अपने पास रखी और इसी वजह से वह मैच का पहला गोल करने में सफल रही। 19वें मिनट में स्टान ब्रानिस्की ने अपनी टीम को 1-0 से आगे कर दिया।
भारत ने जल्द ही पेनाल्टी कॉर्नर हासिल किया लेकिन इस बार भी वह असफल रही।
तीसरे क्वार्टर में भारतीय महिलाओं ने अपना खाता खोला। 36वें मिनट में निक्की प्रधान ने भारत की बराबरी करा दी। इसी हाफ में नेहा गोयल गोल करने के कीरब पहुंची, लेकिन वह अपने काम को अंजाम तक नहीं पहुंचा सकीं।
43वें मिनट में मेजबान टीम एक बार फिर आगे हो गई। इस बार मैथ्यू दे लाएट ने फील्ड गोल कर बेल्जियम को 2-1 से आगे कर दिया। तीसरे क्वार्टर में बेल्जियम की टीम इसी स्कोर के साथ गई।
आखिरी क्वार्टर में वंदना ने 54वें मिनट में गोल करते हुए स्कोर बराबरी पर ला दिया और इसके बाद दोनों टीमें बाकी बचे समय में गोल नहीं कर सकीं।