ब्रिटेन के विदेश मंत्री इरमा प्रभावित कैरेबियाई द्वीपों का दौरा करेंगे
लंदन, 12 सितम्बर (आईएएनएस)| ब्रिटेन के विदेश मंत्री बोरिस जॉनसन इरमा से प्रभावित कैरेबियाई द्वीपों का दौरा करेंगे। इरमा अटलांटिक महासागर में अब तक का सबसे शक्तिशाली तूफान है। बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, जॉनसन ब्रिटिश वर्जिन आइलैंड्स व एंगुइला का दौरा करेंगे, ये दोनों ब्रिटेन के विदेशी इलाके हैं, जिन्हें 6 सितंबर को आए तूफान में बुरी तरह से नुकसान पहुंचा है।
विदेश मंत्री राहत कार्यों का भी जायजा लेंगे और प्रभावित समुदायों से मिलेंगे। जॉनसन स्थानीय गर्वनरों से भी मिलेंगे।
कैरैबियन में रह रहे लोगों व वरिष्ठ सांसदों द्वारा तूफान को लेकर ब्रिटेन की धीमी प्रतिक्रिया की आलोचना के बाद जॉनसन की यह यात्रा होगी।
लेबर नेता जेरेमी कोर्बिन ने कहा कि ब्रिटेन सरकार को तेजी से कार्य करना चाहिए था और जिनके संबंधी तूफान प्रभावित इलाके में हैं उन्होंने कहा कि उन्हें सहयोग नहीं दिया गया।
रक्षा मंत्री माइकल फालोन ने आलोचनाओं को खारिज किया और कहा कि ब्रिटेन ने तेजी से प्रतिक्रिया दी, जिसमें एक जहाज 7 सितंबर से एंगुइला में मदद कर रही है।