कोच्ची में फीफा यू-17 विश्व कप के पहले मैच के टिकट बिके
कोच्ची, 12 सितम्बर (आईएएनएस)| भारत की मेजबानी में खेले जाने वाले विश्व कप के यहां सात अक्टूबर को होने वाले पहले मैच के सभी टिकट बिक चुके हैं।
इस मैच के टिकटों को ग्राहक ऑनलाइन भी खरीद सकते थे जिनकी कीमत 150 और 300 रुपये थी। एक अधिकारी के अनुसार मैच के सभी टिकट बिके चुके हैं।
आगामी विश्व कप के आठ मैचों की मेजबानी करने वाला जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम पूरी तरह से तैयार है।
पहले दिन पांच बजे से ब्राजील और स्पेन का बहुचर्चित मुकाबला होगा। दिन का दूसरा मैच आठ बजे से दक्षिण कोरिया और नाइजीरिया के बीच खेला जाएगा।
कोच्ची के नोडल अधिकारी मोहम्मद हरीश ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि खेल के दिग्गज खिलाड़ी ब्राजील और स्पेन के मैच को देखेंगे।
केरल फुटबाल संघ के अध्यक्ष के.एम.आई माथर ने आईएएनएस से कहा कि उनका काम सिर्फ फीफा की टीम का साथ देना है जो विश्व कप से संबंधित सभी फैसले ले रही है।
उन्होंने कहा, टिकट बिक्री या इस तरह की किसी भी गतिविधि में हमारा कोई रोल नहीं है। हम वही करते हैं जो हमसे कहा जाता है। जिस स्टेडियम में मैच खेले जाने हैं वह 20 सितंबर से फीफा की देखरेख में है।
माथर ने कहा, फीफा की टीम सभी चीजों का ख्याल रख रही है। रहने, खाने-पीने, यातायात और अन्य चीजों की जिम्मेदारी उसी पर है।
सुरक्षा कारणों को देखते हुए इस स्टेडियम की तादाद घटाकर 41,000 दर्शकों की कर दी गई है। साथ ही स्टेडियम में नई कुर्सियां लगाई गई हैं।
अब सिर्फ मैदान पर दो गोलपोस्ट लगाए जाने बाकी हैं।
माथर ने कहा, अभ्यास के सभी स्थल तैयार हैं।