अन्तर्राष्ट्रीय

इराकी सुरक्षाबलों ने आईएस के 80 आतंकवादी मार गिराए

बगदाद, 12 सितम्बर (आईएएनएस)| इराकी सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान के दौरान ताल अफार के पास सोमवार को आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आीएश) के 80 आतकंवादियों को मार गिराया। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने संयुक्त अभियान कमान (जेओसी) के बयान के हवाले से बताया कि 15 इन्फेंट्री डिविजन के जवानों ने आईएस के 65 आतंकवादी और विस्फोटक पेटी पहने 15 आत्मघताी हमलावरों को मार गिराया।

बयान के मुताबिक, जवानों ने आईएस के दो वाहन और चार ठिकाने भी नष्ट कर दिए।

बयान के मुताबिक, कई आतंकवादी भागने में कामयाब रहे और कुर्दिश पेशमर्गा बलों के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया।

इराक के प्रधानमंत्री हैदर अल अबादी ने 31 अगस्त को ताल अफार और इसके आसपास के क्षेत्रों को आईएस के चंगुल से पूर्ण आजाद कराने का ऐलान किया था।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close