राष्ट्रीय

अफगानिस्तान संग सामरिक भागीदारी दृढ़ विश्वास की चीज : सुषमा

नई दिल्ली, 11 सितंबर (आईएएनएस)| विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने सोमवार को कहा कि भारत की अफगानिस्तान के साथ सामरिक भागीदारी व दोस्ती एक मजबूत विश्वास पर आधारित है और यह सिर्फ संबंध ही नहीं, बल्कि एक आध्यात्मिक व सभ्यतामूलक संबंध है।

अफगानिस्तान के अपने समकक्ष सलाहुद्दीन रब्बानी के साथ यहां एक संयुक्त बयान जारी करते हुए सुषमा ने कहा कि उनके द्विपक्षीय संबंध सिर्फ दो देशों के ही नहीं, बल्कि पूरे क्षेत्र के लिए महत्वपूर्ण हैं।

पाकिस्तान का नाम लिए बगैर सुषमा स्वराज ने कहा कि भारत व अफगानिस्तान सीमा पार आतंकवाद व सुरक्षित पनाहगाहों द्वारा खड़ी की गई चुनौतियों का मिलकर मुकाबला करेंगे।

उन्होंने कहा कि 116 नए ज्यादा प्रभाव वाली विकास परियोजनाओं का संयुक्त रूप से क्रियान्वयन किया जाएगा, जिससे खास तौर से अफगानिस्तान के 31 प्रांतों के उपनगरीय व ग्रामीण समुदायों में सामाजिक-आर्थिक व बुनियादी ढांचे का विकास होगा।

सुषमा स्वराज ने कहा, भारत सुरक्षित, स्थिर, शांतिपूर्ण, समृद्ध, एकजुट व समावेशी अफगानिस्तान बनाने के प्रयास में अफगानिस्तान के लोगों के साथ मिलकर कार्य कर रहा है और इसे जारी रखेगा।

उन्होंने अफगानिस्तान में काम कर रहे भारतीयों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अफगानिस्तान की सुरक्षा व्यवस्था के प्रति आभार प्रकट किया।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close