राष्ट्रीय

बंगाल के मंत्री व तृणमूल सांसद से पूछताछ

कोलकाता, 11 सितम्बर (आईएएनएस)| केंद्र की दो एजेंसियों केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) व प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने नारदा स्टिंग जांच के सिलसिले में क्रमश: तृणमूल कांग्रेस सांसद मुकुल रॉय व पश्चिम बंगाल के परिवहन मंत्री सुवेंदु अधिकारी से पूछताछ की।

ईडी के एक अधिकारी ने कहा, सुवेंदु अधिकारी को नारदा स्टिंग मामले में पहले सम्मन दिया गया था, लेकिन वह हमारे जांच दल के सामने आज (सोमवार को) उपस्थित हुए। उनसे पूछताछ की गई।

रॉय को सीबीआई ने एजेंसी के सामने पूछताछ करने के लिए पेश होने का सम्मन दिया था।

सीबीआई के एक अधिकारी ने कहा, वह आज उपस्थित हुए और उनसे पूछताछ की गई।

अधिकारी व रॉय तृणमूल के एक दर्जन नेताओं में शामिल हैं, जिन्हें कथित तौर पर एक फर्जी कंपनी का पक्ष लेने के बदले पैसे लेते एक वीडियो टेप में पकड़ा गया है। इस वीडियो क्लीपिंग को बीते साल पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनावों से पहले नारदा न्यूज पोर्टल पर मार्च में अपलोड किया गया था।

मामले की जांच कर रही दोनों एजेंसियां पहले ही तृणमूल के कई नेताओं से पूछताछ कर चुकी हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close