छग : नक्सलियों ने टिप्पर में लगाई आग, पर्चे फेंके
बीजापुर, (आईएएनएस)| छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों ने सोमवार को एक टिप्पर गाड़ी को फूंक दिया। इसकी जिम्मेदारी मद्देड एरिया कमेटी ने ली है। पुलिस को मौके पर मिले पर्चे से इसका खुलासा हुआ। बस्तर के पुलिस महानिरीक्षक विवेकानंद सिन्हा ने यह जानकारी दी। सिन्हा ने सोमवार को बताया, नक्सलियों ने सुबह नौ बजे बीजापुर से सात किलोमीटर दूर भोपालपट्टनम मार्ग पर चिन्नाकोड़ेपाल तिराहे पर एक टिप्पर को नाले के पास रोका। चालक को उन लोगों ने उतारा और वाहन का डीजल टैंक फोड़कर आग लगा दी। टिप्पर (सीजी 17 केएल 5023) ओम कंस्ट्रक्शन नाम की कंपनी का बताया जा रहा है, जो भोपालपट्टनम से आ रहा था।
उन्होंने कहा, ये कंपनी यहां सड़क बनाने का काम करती है। टिप्पर के आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। नक्सलियों ने मौके पर और वहां से दो किलोमीटर दूर स्थित सीआरपीएफ के कैंप पर भी पर्चे फेंके। नक्सलियों ने महाराष्ट्र और छग पुलिस के ज्वाइंट ऑपरेशन का विरोध किया है। उन्होंने आत्मसमर्पण नहीं, बल्कि आत्मसम्मान की बात भी पर्चे में कही है।
उल्लेखनीय है कि तीन दिन पहले नक्सलियों ने भोपालपट्नम के समीप विश्वनाथ ट्रेवल्स की बस को आग के हवाले किया था। इन दो वारदातों से लोगों में दहशत है।