खेल

आरएफवाईएस टूर्नामेंट में दयाल सिंह कॉलेज ने हंसराज कॉलेज को हराया

नई दिल्ली, 11 सितम्बर (आईएएनएस)| हंसराज कॉलेज को सोमवार को रिलायंस फाउंडेशन यूथ स्पोर्ट्स (आरएफवाईएस) चैम्पियनशिप (कॉलेज ब्लाएज) में दयाल सिंह कॉलेज के हाथों 2-4 से हार मिली। मैच का फैसला पेनाल्टी शूटआउट के आधार पर हुआ। हंसराज ने उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन करते हुए शानदार शुरुआत की और 10वें मिनट में बढ़त हासिल कर ली। यह गोल उसके लिए तन्मय चोपड़ा ने किया।

एक समय ऐसा लग रहा था कि हंसराज कॉलेज 1-0 से यह मैच जीत लेगा लेकिन इंजुरी टाइम में उसकी किस्मत दगा दे गई और उसके खिलाफ गोल हो गया। यह गोल हरीश रावत ने किया।

इसके बाद पेनाल्टी शूटआउट का समय था। इसमें पेनाल्टी शूटआउट में दयाल सिंह ने तीन बार गोल किया जबकि हंसराज कॉलेज सिर्फ एक गोल कर सका।

एक अन्य मैच में किरोड़ीमल कॉलेज ने रामजस कॉलेज को 2-0 से हराया। तनवीर सिंह को मैन ऑफ द मैच चुना गया। तनवीर ने किरोड़ीमल कॉलेज के लिए 14वें मिनट में पहला गोल किया। खेल खत्म होने से कुछ मिनट पहले रोबिन हुडा ने एक और गोल करते हुए स्कोर 2-0 कर दिया।

तीसरे मैच में एसजीटीवी खालसा कॉलेज को वॉकओवर मिला क्योंकि श्याम लाल कॉलेज के खिलाड़ी मैच के लिए निर्धारित समय पर नहीं पहुंच सके।

आरवाईएस टूर्नामेंट अपने अस्तित्व के दूसरे साल में है और इसके मैच देश भर के 17 शहरों में खेला जाते हैं। कुल 4,390 स्कूल, कालेज और इंस्टीट्यूट अपने-अपने शहरों में जारी बादशाहत की जंग में शामिल हैं। हर वर्ग का विजेता नेशनल राउंड में हिस्सा लेगा।

यह टूर्नामेंट फीफा नियमों के आधार पर खेला जा रहा है और इसके मैचों की अवधि आयु वर्ग के अनुसार निर्धारित की जाती है। सभी मैचों में अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ के मान्यता प्राप्त रेफरी हिस्सा लेते हैं।

परिणाम :

1. दयाल सिंह कॉलेज ने पेनाल्टी शूटआउट (3-1) में हंसराज कॉलेड को 4-2 से हराया।

2. किरोड़ीमल कॉलेज ने रामजस कॉलेज को 2-0 से हराया।

3. एसजीटीवी खालसा कॉलेज को श्याम लाल कॉलेज के खिलाफ वॉकओवर मिला।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close