अन्तर्राष्ट्रीय
रोहिंग्या शरणार्थियों को पनाह दें टर्नबुल : ग्रीन पार्टी
सिडनी, 11 सितंबर (आईएएनएस)| आस्ट्रेलिया की ग्रीन पार्टी ने सोमवार को कहा कि प्रधानमंत्री मैल्कम टर्नबुल को बीस हजार रोहिंग्या शरणार्थियों को पनाह देने और संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी एजेंसी (यूएनएचसीआर) के लिए करीब 12 करोड़ डॉलर का अनुदान देने का आग्रह किया गया है। ग्रीन पार्टी के नेता रिचर्ड डी नाताले ने फेसबुक पर लिखा, सीनेटर निक मैककिम और मैंने प्रधानमंत्री को म्यांमार संकट और जबरन विस्थापन की इस स्थिति पर पत्र लिखा है।
उन्होंने कहा, हमें इस साल रोहिंग्या शरणार्थियों के लिए 20,000 स्थाई ह्यूमनटेरियर वीजा और यूएनएचसीआर के लिए 15 करोड़ डॉलर की जरूरत है।
म्यांमार के राखिने राज्य में हिंसा से बचने के लिए 25 अगस्त के बाद से करीब तीन लाख रोहिंग्या मुस्लिम अल्पसंख्यकों ने बांग्लादेश की ओर पलायन किया, जिसके बाद टर्नबुल से यह अनुरोध किया गया।