उत्तराखंड। देश में मानव अंगों की तस्करी लगातार बढ़ती जा रही है। अस्पताल में खासकर मानव अंगों की तस्करी का गंदा खेल खूब खेला जाता है।
कुछ इसी तरह का मामला उत्तराखंड में एक बड़े किडनी रैकेट के रूप में सामने आया है। देहरादून और हरिद्वार पुलिस ने मिलकर इस रैकेट का पर्दाफाश किया है। लाल तप्पड़ क्षेत्र में चल रहे एक प्राइवेट हॉस्पिटल में इस तरह का खेल चल रहा था।
पुलिस ने छापेमारी कर यहां कई लोगों को गिरफ्तार भी किया। कोतवाली रानीपुर पुलिस के अनुसार यहां एक डेंटल कॉलेज में स्थित प्राइवेट हॉस्पिटल में किडनी रैकेट चल रहा था।
सूत्रों से मिली एक जानकारी के अनुसार यहां लोगों की मजबूरी का फायदा उठाते हुए किडनी निकाल कर बेच देते थे। इतना ही नहीं इस हॉस्पिटल का रजिस्ट्रेशन किसी दूसरे नाम से किया गया था।