कोलकाता का दौरा करेंगे फीफा, एएफसी के अधिकारी
कोलकाता, 10 सितम्बर (आईएएनएस)| विश्व फुटबाल की नियामक संस्था-फीफा और एशियाई फुटबाल परिसंघ (एएफसी) के अधिकारी राज्य संघ और ईस्ट बंगाल एवं मोहन बागान के अधिकारियों से मुलाकात करने के लिए 13 और 14 सितंबर को शहर का दौरा करेंगे।
वह 2018 से देश में एक लीग होने की संभावनाओं पर चर्चा करेंगे। सूत्रों ने रविवार को आईएएनस को बताया, फीफा अधिकारी इस दौरे पर दोनों क्लबों से मिलेंगे। वह पश्चिम बंगाल में फुटबाल के अभिभावक संगठन-इंडियन फुटबॉल एसोसिएशन (आईएफए) के साथ बैठक करेंगे। वह नवंबर तक भारत में एक लीग बनाने की योजना पेश करेंगे।
फीफा के एक सलाहकार निक कावर्ड और एएफसी-यूईएफए मामलों के प्रमुख एलेक्स फिलिप्स के इस महीने भारतीय फुटबॉल के हितधारकों से मिलने की संभावना है।
कोलकाता के अलावा, वे इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) और आई लीग द्वितीय डिवीजन से सभी क्लबों से मिलने के लिए दिल्ली, चेन्नई, गोवा, मुंबई, गुवाहाटी और वापस दिल्ली का दौरा करेंगे।
कुछ महीने पहले, कुआलालंपुर में एक बैठक आयोजित हुई थी, जिसमें भारतीय फुटबाल के आगे की राह पर चर्चा हुई थी कि वह कौन सा सत्र होगा जिसमें आईएसएल और आई-लीग प्रतियोगिता साथ-साथ चलेंगी।
योजना यह है कि 2018 से देश में एक ही फुटबाल लीग हो क्योंकि इस वर्ष 6 अक्टूबर से फीफा अंडर-17 विश्व कप शुरू हो रहा है और इस वर्ष आईएसएल एवं आईलीग नवंबर से शुरू होंगे।