खेल

ब्रावो, गेल के अलावा और किसी को टेस्ट में रुचि नहीं : होल्डर

सेंट जोंस, 10 सितम्बर (आईएएनएस)| वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के कप्तान जेसन होल्डर का कहना है कि डारेन ब्रावो और क्रिस गेल के अलावा किसी अन्य खिलाड़ी की रुचि टेस्ट क्रिकेट में नहीं है और इसलिए, उन्हें जिम्बाब्वे और न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली सीरीज के लिए टीम में बुलाना फिजूल होगा।

जेसन ने कहा कि टेस्ट टीम में अभी वेस्टइंडीज के पास काफी अच्छे खिलाड़ी हैं और इस कारण उन्हें बड़े नाम वाले खिलाड़ियों की जरूरत नहीं।

ऐसा माना जा रहा था कि टेस्ट टीम के लिए ब्रावो और गेल के अलावा सुनील नरेन, किरन पोलार्ड को भी टीम में शामिल किया जा सकता है।

कप्तान होल्डर ने हालांकि इन अफवाहों पर विराम लगाते हुए कहा, ब्रावो और गेल के अलावा मुझे नहीं लगता कि कोई और खिलाड़ी टेस्ट क्रिकेट खेलने में रुचि रखता है। इन दोनों के अलावा, मुझे नहीं लगता कि हमें किसी अन्य खिलाड़ी पर जोर देना चााहिए।

होल्डर के मुताबिक गेल ने कहा है कि अगर वह पूरी तरह फिट रहे तो वह टेस्ट क्रिकेट जरूर खेलना चाहेंगे। बकौल होल्डर, मेरी कुछ समय पहले गेल से बात हुई है। उन्होंने फिट रहने की स्थिति में टेस्ट खेलने की इच्छा जाहिर की है। हमें गेल जैसे खिलाड़ी की जरूरत है। मुझे अच्छा लगेगा जब वह खुद को टेस्ट क्रिकेट के लिए उपलब्ध करेंगे।

होल्डर ने कहा कि उनकी टीम को अब भी कई स्थानों पर सुधार की जरूरत है और ऐसे में नियमित रूप से अच्छी प्रतिस्पर्धा बनाए रखने के लिए उनकी टीम को लंबा रास्ता तय करना है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close