सर्जरी के बाद अमेरिका ओपन जीतना सपना है : स्टीफंस
न्यूयॉर्क, 10 सितम्बर (आईएएनएस)| जनवरी में सर्जरी के बाद स्लोआने स्टीफंस के लिए अमेरिका ओपन ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट में खिताबी जीत हासिल करना एक असंभव सपना थी, लेकिन इस सपने को उन्होंने सच कर दिखाया। स्टीफंस को अब भी यकीन नहीं हो रहा है कि उन्होंने टूर्नामेंट अपने नाम किया है।
अपनी बचपन की दोस्त और हमवतन मेडिसन कीज को फाइनल में मात देकर स्टीफंस ने अमेरिकी ओपन के रूप में करियर के पहले ग्रैंड स्लैम खिताब को अपने नाम किया।
महिला एकल वर्ग के फाइनल में कीज को सीधे सेटों में 6-3, 6-0 से मात देने के बाद स्टीफंस को भावुक भी देखा गया।
अपने बयान में स्टीफंस ने कहा, मेरे लिए तो यह अब भी सपना है। जैसे में एक सुबह उठूंगी और ऐसा कुछ भी नहीं हुआ होगा।
स्टीफंस ने पैर में चोट से 11 माह तक उबरने के बाद टेनिस कोर्ट में वापसी की। उन्होंने कहा, मैं एक असली योद्धा हूं। मैंने हार नहीं मानी। इस खिताब को मैं अब आसानी से अपने हाथ से नहीं जाने दूंगी और अब मनें पूरे प्रयास के साथ हर प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश करूंगी।