Main Slideउत्तर प्रदेशराष्ट्रीय

गुरुग्राम में बच्चे की हत्या के बाद जागा पुलिस-प्रशासन, उत्तराखंड के स्कूलों में लगेंगे सीसीटीवी कैमरे

उत्तराखंड। गुरुग्राम (गुडग़ांव) के स्कूल में सात वर्षीय छात्र की हत्या के बाद पूरे देश में गुस्से का माहौल देखा जा सकता है। रेयान इंटरनेशनल स्कूल में शुक्रवार को सात साल के बच्चे की हत्या कर दी गई थी। इसके बाद स्कूलों में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल खड़ा कर दिया गया था। इसी को ध्यान में रखकर उत्तराखंड के स्कूलों में सीसीटीवी कैमरा लगने की बात कही जा रही है

डीजीपी अनिल रतूड़ी ने निर्देश जारी करते हुए बताया कि उत्तराखंड के स्कूलों में सीसीटीवी लगाये जायेगे। उन्होंने बताया कि प्रदेश के सभी निजी स्कूलों में काम करने वाले कर्मचारियों, स्कूल बस चालकों, परिचालकों और निजी वाहन चालकों, परिचालकों का तत्काल सत्यापन किया जाए।

इतना ही नहीं स्कूलों में सीसीटीवी कैमरे लगवाने और उन्हें चालू हालत में रखने के भी निर्देश भी जारी किया है। एडीजी अशोक कुमार ने कहा कि देहरादून सहित प्रदेश के कई शहरों में पहले भी बच्चों के अपहरण जैसी घटनाएं होती रही हैं।

ऐसे में सभी जनपदों के स्कूलों में सुरक्षा उपाय करने के कड़े निर्देश दिए गए हैं। एडीजी की माने तो समय-समय पर पुलिस की ओर से स्कूलों का औचक निरीक्षण करने की भी जरूरत है।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close