उत्तराखंड। गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के छात्रसंघ चुनाव में जमकर बवाल हुई है। दरअसल इस बार अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) में हार गया था, इस हार का पूरा ठीकरा हरिद्वार ग्रामीण के भाजपा विधायक स्वामी यतीश्वरानंद पर फोड़ते हुए उनके वेद मंदिर स्थित कार्यालय पहुंच कर वहां जमकर बवाल किया।
इतना ही नहीं एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने आश्रम में नारेबाजी के साथ-साथ तोडफ़ोड को अंजाम दिया। हालांकि बाद में यह मामला तब और बढ़ गया जब एबीवीपी कार्यकर्ताओं आश्रम के कर्मचारियों पर हमला बोल जमकर मारपीट की।
मामले को शांत कराने के लिए पहुंचे विधायक से भी धक्का-मुक्की की गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत करने की पूरी कोशिश की। आश्रम के कर्मचारी ने एबीवीपी के आठ कार्यकर्ताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। वहीं परिषद ने विधायक और उनके समर्थकों पर हमले का आरोप लगाया है। एबीवीपी कार्यकर्ताओं का आरोप है कि विधायक स्वामी यतीश्वरानंद पर संगठन के प्रत्याशी के खिलाफ काम किया है।
पुलिस के मौके पर पहुंचते ही एबीवीपी कार्यकर्ता वहां से चलते बने। एसएसआई जगमोहन रमोला के अनुसार कि आश्रम में पुलिस फोर्स तैनात कर दी है। उधर, आश्रम के कर्मचारी ने छात्र नेताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।