अन्तर्राष्ट्रीय
क्यूबा में तूफान ‘इरमा’ का प्रभाव हो रहा कम
हवाना, 10 सितम्बर (आईएएनएस)| उत्तरी-मध्य क्यूबा में शनिवार को तूफान ‘इरमा’ का प्रभाव धीरे-धीरे कम हो रहा है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, हालांकि, मध्य प्रांत विला क्लारा में अभी भी तूफान का असर बना हुआ है। यहां समुद्र की लहरें 500 मीटर से ऊंची उठ रही हैं। इस दौरान हवा की रफ्तार 160 किलोमीटर प्रतिघंटा है।
हालांकि, तटीय इलाकों में तूफान से हुई तबाही का आकलन करना अभी जल्दबाजी होगी। प्रशासन को मालूम है कि तूफान से कुछ घर नष्ट हुए हैं। इलेक्ट्रिक लाइनें क्षतिग्रस्त हुई हैं।
अमेरिका के राष्ट्रीय तूफान केंद्र के मुताबिक, तूफान का असर कम हो रहा है जबकि दक्षिणी फ्लोरिडा में मौसम का मिजाज बिगड़ रहा है।
‘इरमा’ के प्रभाव को चौथी श्रेणी से घटाकर तीन कर दिया गया है।